DC vs PBKS: Pitch Report
DC vs PBKS Pitch Report: डीसी(DC) या पीबीकेएस(PBKS) ? अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मे आज कौन मारेगा बाजी, जानें कैसी है पिच और मौसम का हाल?
Arun Jaitley Stadium Pitch Report
अरुण जेटली स्टेडियम में यहां की पिच आमतौर पर खेल में धीमी रहती है। यहां बाउंड्री छोटी हैं और आउटफील्ड भी काफी तेज है जिससे बल्लेबाज खुलकर रन बना सकते हैं। स्पिनर पिच में कुछ टर्न लेते हैं और बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने की संभावना है।
- Arun Jaitley cricket stadium, delhi पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 231/4 (DC)
इस मैदान पर एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली टीम के ही नाम है. दिल्ली ने साल 2011 में पंजाब टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बना डाले थे जिसके जवाब में पंजाब ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिये थे और इस मैच में पंजाब को 29 रनों से हार मिली थी।
- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 95/10 (DC)
जबकि इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी दिल्ली कैपिटल्स ही है. साल 2015 में दिल्ली टीम RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों पर सिमट गई थी और rcb ने ये मैच 10 की 10 विकेट से जीता था।
- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली Liveमौसम
Labels: cricket
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home